होशंगाबाद- नदी में नहाने और डूबकर दुर्घटना होने का सिलसिला नहीं टूट रहा है गुरुवार दोपहर हर्बल पार्क नर्मदा तट पर अपने भाई एवं दोस्तों के साथ गई पूजा अहिरवार उम्र 16 वर्ष गहरे पानी में जाने से एवं बहाव तेज होने पर पूजा डूब गई उसके भाई दुर्गेश और भावना को बचा लिया गया, मौके पर प्रशासनिक टीम पहुंची, तुरंत रेस्क्यू ऑपरेशन चालू किया, बाबई के 73 वर्षीय राममोहन कहार ने इन लोगों को डूबता देख बचाया एवं पानी से बाहर निकाला मौके पर तहसीलदार निधि चौकसे, कोतवाली टीआई संतोष सिंह चौहान, कमांडेंट आरएसके चौहान, ज्योति ठोके तुरंत मौके पर पहुंचे। प्रदीप गुप्ता की रिपोर्ट
नदी में नहाने और डूबकर दुर्घटना होने का सिलसिला नहीं टूट रहा है