मां की दुआओं का असर दिखाई दे रहा है, कन्याओं ने दिया आशीर्वाद

मां की दुआओं का असर दिखाई दे रहा है, कन्याओं ने दिया आशीर्वाद


     मातारानी के नौरात्रि पावन पर्व पर सर्वधर्म समभाव समरसता मानवता जनहित में लगातार जनहितकारी योजनाओं के तहत समाजसेवी व अधिवक्ता श्रीमती रेखा अंजू तिवारी के निवास स्थान पर मां की कृपा से अष्टमी तिथि को मां की पूजा अर्चना कर मंत्रोच्चारण से माल्यार्पण कर कन्याओं का पूजन कर उन्हें उत्साहित करते हुए हलुआ*पूड़ी सब्जी चना का भोजन कराया और शासन द्वारा संचालित योजनाओं के तहत बच्चों को हेल्पलाइन नंबर 1098  की जानकारी देते हुए उन्हें अपने चेहरे पर मास्क लगाना अनिवार्य है प्रेरित किया गया और थोड़ी थोड़ी देर में अपने हाथों में सैनेटाइजर या साबुन से अच्छी तरह से धोकर भोजन ग्रहण करने हेतु प्रेरित किया गया, तत्पश्चात समाजसेवी व अधिवक्ता श्रीमती रेखा अंजू द्वारा कन्याओं को प्रेम आदर सम्मान के साथ मिलकर विदा किया गया और सभी उपस्थित बच्चों को कोरोना से डटकर मुकाबला करने हेतु प्रेरित किया गया इस अवसर पर विशेष सराहनीय सहयोग सुश्री अदिति तिवारी, गुड़िया दुबे, आदित्य तिवारी,छोटू, वंदना पूजा, सहित श्री मति निर्मला दुबे का सहयोग प्राप्त हुआ।