एसआई द्वारा अपने विभाग की ही शिकायत पुलिस अधीक्षक       

एसआई द्वारा अपने विभाग की ही शिकायत पुलिस अधीक्षक       


होशंगाबाद- आम जनता से पुलिस का विश्वास धीरे-धीरे होता जा रहा है उसका उदाहरण है कि शहर कोतवाली में पदस्थ सब इंस्पेक्टर आर पी कवरेती ने एक पत्र पुलिस अधीक्षक को लिखा कि सटोरियों शराब तस्करों मैं अब पुलिस का खौफ नहीं रहा और मुझे कोतवाली बीट क्रमांक 2 से मुक्त कर रक्षित केंद्र में लाइन अटैच कर दिया जाए, जब विभाग का आदमी है ऐसी बात कर रहा है तो पुलिस की कार्रवाई का अंदाज लगाया जा सकता है शहर में सरेआम सट्टा चल रहा है बीच बाजार जहां पर पूर्व में थोक सब्जी बाजार था आज भी खुलेआम सट्टा लिखा रहा है इसी तरह कोठी बाजार फूलवती जयसवाल स्कूल के पीछे सब्जी मंडी में एवं आदमगढ़ में खुलेआम सट्टा लिखा रहा है सट्टे वालों के ऊपर किसका हाथ है? पुलिस कार्यवाही तो करती है लेकिन 3 दिन 4 दिन बाद सट्टा पुनः चालू हो जाता है क्या इन तीन चार दिनों में मैनेज कर लिया जाता है इसी तरह इटारसी रोड स्थित ढाबों में भी लगातार शराब बिकने की जानकारी के बाद भी कार्यवाही नहीं होना कई प्रश्न खड़े करती है? इस वायरल पत्र के संबंध में जब हमने थाना प्रभारी संतोष सिंह चौहान से बात करी तो उन्होंने कुछ और ही कारण बताया और कहा कि कि सब इंस्पेक्टर करवेती ने 18 अक्टूबर को जमानती अपराध के आरोपी को अनावश्यक 24 घंटे थाने में बैठाया और उसे जमानत नहीं दी इसमें उनकी मंशा क्या थी यह वही जाने फिर अगले दिन उसके खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्रवाई कर दी एक साथ दो दो कार्रवाई कैसे उनकी इस कार्रवाई की शिकायत अधिकारियों के पास गई एवं जांच चल रही है उस वजह से द्वेष पूर्ण उन्होंने यह पत्र पुलिस अधीक्षक को लिखा है कार्यवाही के लिए कभी भी किसी को नहीं रोका जाता है खैर जो भी हो जांच पुलिस के आला अधिकारी कर रहे हैं जो दोषी होगा उस पर गाज गिरेगी। प्रदीप गुप्ता की रिपोर्ट