चमोली उत्तराखंड
एनटीपीसी तपोवन ने किया माता गढ़ी भवानी में भंडारे का आयोजन
रिपोर्ट केशर सिंह नेगी
देवभूमि जोशीमठ में निर्माणाधीन एनटीपीसी-तपोवन विष्णुगाड हाइड्रो पावर प्रोजेक्ट के सभी कर्मचारियों ने,
स्थानीय पैनखंडा की आराध्य देवी, माता गढ़ी भवानी में भंडारे का आयोजन किया।
दशहरा पर्व के मौके पर सभी कर्मचारियों ने मिल कर मंदिर परिसर में इस भंडारे का आयोजन किया।
स्थानीय लोगों ने हृदय से कार्यक्रम का स्वागत किया एवं बढ़ चढ़ कर भंडारे में प्रतिभाग किया।
और बहुत बड़े भू भाग जो कि पैनखंडा के नाम से प्रसिद्ध है, की आराध्य देवी हैं।
जहां माता पार्वती ने शिव को पाने हेतु वर्षों तक कठिन तपस्या की थी।
यहाँ माता गढ़ी भवानी पार्वती का ही एक रूप हैं और बहुत बड़े भू भाग जो कि पैनखंडा के नाम से प्रसिद्ध है, की आराध्य देवी हैं।