होशंगाबाद- (पिपरिया) , बिजली कंपनी ने बिजली बिल के बकाया भुगतान के लिये सख्ती बरतना शुरू कर दिया है । अब रूपये 25000.00 से अधिक बकाया राशि वाले उपभोक्ताओं की सूची तैयार करना शुरू करा दिया गया है । पिपरिया ग्रामीण दक्षिण वितरण केन्द्र अंतर्गत ग्राम अलीवाड़ा में आज दिनांक 22.10.2020 को उपभोक्ता हीरालाल आत्मज मुल्ली पटैल का ट्रेक्टर क्रमांक MP - 05 - AH - 2049 की कुर्की की गई उक्त कुर्की राशि रूपये 58455.00 बकाया होने पर की गई । उक्त कार्यवाही श्रीमति पूनम तुमराम उपमहाप्रबंधक की उपस्थिति में जलज बाईकर सहायक प्रबंधक , सुदामा पचौरी लाईन मेन एवं महेश सिंघारे लाईन हेल्पर द्वारा की गई । पिपरिया संभाग में वसूली अभियान लगातार जारी है।
प्रदीप गुप्ता की रिपोर्ट
बिजली कंपनी ने बिजली बिल के बकाया भुगतान के लिये सख्ती बरतना शुरू कर दिया है