31 अक्टूबर को मनाया जाएगा राष्ट्रीय एकता दिवस
31 अक्टूबर को मनाया जाएगा राष्ट्रीय एकता दिवस
-
कटनी | 28-अक्तूबर


 

      सरदार वल्लभ भाई पटेल की जन्म-तिथि 31 अक्टूबर को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया जाएगा। सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी आदेश के तहत 31 अक्टूबर राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई जाएगी। एकता, अखण्डता और सुरक्षा की भावना को मजबूती प्रदान करने के लिए राज्य पुलिस और अन्य वर्दीधारी बलों तथा अन्य एजेंसियों द्वारा 31 अक्टूबर की शाम को मार्च पास्ट का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम वेबकास्ट किये जाएंगे, ताकि सभी आमजन इस कार्यक्रम को देख सकें। कार्यक्रम में कोरोना योद्धा जैसे डॉक्टर, स्वास्थ्यकर्मी, सफाईकर्मी इत्यादि आमंत्रित होंगे। कार्यक्रम आयोजित करते समय कोविड-19 के दिशा-निर्देशों का पालन सुनिश्चित किया जाएगा।

मार्चपास्ट का कार्यक्रम पुलिस लाईन झिंझरी में

            कलेक्टर शशिभूषण सिंह ने सभी विभाग प्रमुख अधिकारियों को राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर निर्धारित कार्यक्रमों का आयोजन करने के निर्देश दिये हैं।

            राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर 31 अक्टूबर को सांय 4 बजे पुलिस लाईन झिंझरी कटनी में राज्य पुलिस और अन्य वर्दीधारी बलों तथा एजेन्सियों द्वारा मार्चपास्ट और शपथ गृहण का कार्यक्रम आयोजित होगा। कार्यक्रम में जिले के कोरोना योद्धा जैसे डॉक्टर, स्वास्थ्यकर्मी, सफाई कर्मी भी आमंत्रित रहेंगे। कलेक्टर श्री सिंह ने राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर आयोजित मार्चपास्ट एवं शपथ गृहण के कार्यक्रम में अधीनस्थ अधिकारी, कर्मचारी के साथ उपस्थित रहने के निर्देश विभाग प्रमुख अधिकारियों को दिये हैं।