लोक सेवा केन्द्र पवई में मिलेगी डिजिटल पुराने स्कैन अभिलेखो की प्रति 

लोक सेवा केन्द्र पवई में मिलेगी डिजिटल पुराने स्कैन अभिलेखो की प्रति 


पवई-  पवई तहसील में स्थित लोक सेवा केन्द्र पवई द्वारा आयोजित कार्यक्रम में मुख्य रुप से उपस्थित एस डी एम अभिषेक सिंह ठाकुर एवं सदर पटवारी पवई राजेन्द्र सोनीद्वारा आयुक्त भु अभिलेख इलेक्टानिक स्वरुप में उपलब्ध प्रमााणित प्रतिलिपि का शुभांरभ किया गया। जिसमें नागरिको को पुराने अभिलेख जैसे हस्तलिखित खसरा ,नामांतरण पंजी सहित आर सी एम एस में अपलोड आदेश की कापी डिजिटल मिलेगी।इस संबध में विस्तार से जानकारी देते हुये एस डी एम महोदय द्वारा बताया गया की शासन की मंशानुसार नागरिको को डिजिटल प्रमााणित कापी उपलब्ध कराने के लिये अब तहसीलो के चक्कर नही लगाने पडेगे आवदेको को लोकसेवा केन्द्र जाकर एक सादे कागज में आवेदन लगाकर वे निर्धारित शुल्क अदा कर डिजिटल प्रमाणित कापी ले सकते है। इस संबध में सदर पटवारी श्री सोनी जी द्वारा भी विस्तृत जानकारी देते हुये नागरिको इस सुविधा के बारे में बताया की नागरिको को कही भी कभी भी पुराने अभिलेखो की मिलेगी । कार्यक्रम में आवेदेको द्वारा लगाये गये पुराने अभिलेखो की प्रति का वितरण किया गया और सभी को जानकारी दी गई ।  पत्रकार सहित आवेदकगण उपिस्थत रहे।
पवई से पुष्पलता पटैरिया की रिपोर्ट