एक हफ्ते के अन्दर थानाक्षेत्र संग्रामगढ़ में हुई दो घटनाओं (लूट व लूट के प्रयास) का खुलासा

शातिर लुटेरे गिरोह का पर्दाफाश, 05 शातिर लुटेरे गिरफ्तार
04 अदद तमन्चा, 06 कारतूस, लूट की/घटना में प्रयुक्त 04 मोटर साइकिल, लूट के 8,200/- रू0, लैपटाॅप, 7,500/- रू0 जाली नोट, भारी संख्या में मोबाइल व अन्य सामान बरामद


      पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ श्री अभिषेक सिंह के कुशल निर्देशन में कल दिनांक 03.08.2020 को जनपद की स्वाट टीम व थाना कुण्डा पुलिस को इस गिरोह के मुखिया दिलीप सरोज को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से लूट की एक मोटर साइकिल, लूट के 1,200/- रू0, 7,500/- रू0 जाली नोट, 01 मोबाइल फोन, 01 अदद तमन्चा व 01 कारतूस व स्वाट टीम तथा थाना संग्रामगढ़ पुलिस को इसी गिरोह के 04 अन्य शातिर लुटेरों को भागते समय गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 03 अदद तमन्चा, 05 कारतूस, लूट के 7,000/- रू0, लैपटाॅप, भारी संख्या में मोबाइल व अन्य सामान बरामद करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुई।


गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरणः-
   
01.  दिलीप सरोज पुत्र गामा सरोज नि0 पुरमई सुल्तानपुर थाना महेशगंज जनपद प्रतापगढ़।
02.  सुजीत सरोज उर्फ पन्चू सरोज पुत्र राम सुमेर नि0 काशीपुर थाना संग्रामगढ़ जनपद प्रतापगढ़।
03.  चन्दन सरोज पुत्र राम लखन सरोज नि0 पूरमई सुल्तानपुर थाना महेशगंज जनपद प्रतापगढ।
04.  गुलशन सरोज पुत्र जगतपाल सरोज नि0 मादामई थाना लालगंज जनपद प्रतापगढ।
05.  रोहित सरोज पुत्र धर्मेन्द्र उर्फ भण्डे नि0 रूमतीपुर आजाद नगर थाना महेशगंज जनपद प्रतापगढ।


फरार अभियुक्तों का विवरणः-
   
01.  बृजेन्द्र यादव पुत्र दान बहादुर यादव नि0 ओझा का पुरवा, मादामई थाना लालगंज जनपद प्रतापगढ़।
02.  शैलेन्द्र यादव पुत्र दान बहादुर यादव नि0 ओझा का पुरवा, मादामई थाना लालगंज जनपद प्रतापगढ़।
03.  पुजारी सरोज पुत्र अज्ञात नि0 ओझा का पुरवा, मादामई थाना लालगंज जनपद प्रतापगढ़। 
04.  बच्चन सरोज पुत्र अज्ञात नि0 ओझा का पुरवा, मादामई थाना लालगंज जनपद प्रतापगढ़।
05.  गोबिन्द सरोज पुत्र अज्ञात नि0 काशीपुर थाना संग्रामगढ़ जनपद प्रतापगढ।
06.  जहेन्द्र सरोज उर्फ जयेन्द्र सरोज पुत्र अज्ञात नि0 काशीपुर थाना संग्रामगढ़ जनपद प्रतापगढ।


बरामदगीः- 


01.  8,200/- रू0 नकद (लूट के)।
02.  एक अदद लैपटाप एचपी कम्पनी का।
03.  चार अदद तमन्चा 315 बोर।
04.  06 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर।
05.  चार अदद मोटर साइकिल (लूट की/घटना में प्रयुक्त)
06.  17 अदद मोबाइल फोन लूट का।
07.  7,500/- रू0 जाली नोट (पांच-पांच सौ के 15 नोट)
08.  भारी मात्रा में मोबाइल एसेसीरीज (डाटा केबल, ईयर फोन, चार्जर, बूफर, वायरलेस स्पीकर आदि) 


गिरफ्तारी का स्थानः-  बरई मोड़ के पास स्थित बाग थानाक्षेत्र कुण्डा व कुसेमर चौराहा थानाक्षेत्र संग्रामगढ़ जनपद प्रतापगढ़।


     पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ श्री अभिषेक सिंह के निर्देश पर जनपद प्रतापगढ मे हुई अपराधिक वारदातो के अनावरण व सक्रिय अपराधियो के विरुद्ध कार्यवाही के अभियान के अन्तर्गत जनपद की स्वाट टीम व स्थानीय पुलिस द्वारा लगातार सूचना संकलन किया जा रहा है। इसी क्रम मे अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी श्री दिनेश कुमार द्विवेदी व क्षेत्राधिकारी लालगंज/कुण्डा के निकट पर्यवेक्षण मे दिनांक 03.08.2020 को थाना कुण्डा के व0उ0नि0 श्री सुरेश चौहान मय हमराह को मुखबिर खास से सूचना मिली कि कुछ बदमाश थानाक्षेत्र कुण्डा के बरई मोड़ के पास स्थित बाग में डकैती/लूट की योजना बना रहे हैं। इस सूचना पर उक्त पुलिस टीम द्वारा तत्काल मौके पर पहुंची, पुलिस टीम को देखकर बाग मौजूद 10-12 व्यक्ति मोटर साइकिलों से भागने लगे। पुलिस टीम द्वारा घेराबन्दी करते हुये एक बदमाश दिलीप सरोज को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से लूट की एक मोटर साइकिल, लूट के 1,200/- रू0, 7,500/- रू0 जाली नोट, 01 मोबाइल फोन, 01 अदद तमन्चा व 01 कारतूस बरामद किया गया तथा संग्रामगढ़ की तरफ भाग रहे बदमाशों के सम्बन्ध में उच्चाधिकारीगण को सूचना देते हुये थानाध्यक्ष संग्रामगढ़ को जरिये दूरभाष अवगत कराया गया।
 
     थानाध्यक्ष संग्रामगढ़ श्री आशुतोष त्रिपाठी मय हमराह कुसेमर चौराहे पर मौजूद थे कि उन्हे व0उ0नि0 कुण्डा श्री सुरेश चौहान द्वारा जरिये दूरभाष सूचना मिली कि कुण्डा से खनवारी चौराहे की तरफ कुछ बदमाश मोटर साइकिल से भागे हैं। इस सूचना पर थानाध्यक्ष संग्रामगढ़ द्वारा बैरियर लगाकर सघन चेकिंग की जाने लगी कि थोड़ी देर बाद कुण्डा की तरफ से तेजी से मोटर साइकिलें आती दिखाई दी जिस पर पुलिस टीम द्वारा घेराबन्दी करते हुये रोका गया तो वे वापस मुडकर भागना चाहे, इस पर पुलिस टीम द्वारा आवश्यक बल प्रयोग कर 04 अभियुक्तों को 03 मोटर साइकिल के साथ गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से 03 अदद तमन्चा, 05 अदद जिन्दा कारतूस, लूट के 7,000/- रू0, लैपटाप, लूट के 16 अदद मोबाइल फोन व काफी मात्रा में अन्य सामान डाटा केबल, ईयर फोन, चार्जर, बूफर, वायरलेस स्पीकर आदि बरामद किया गया। 


पूछताछ का विवरण-


     गिरफ्तार अभियुक्त दिलीप सरोज ने पूछताछ में बताया कि हम लोगों का एक गिरोह है जिसमें बृजेन्द्र यादव, शैलेन्द्र यादव, पुजारी सरोज, बच्चन सरोज, सुजीत सरोज, गोबिन्द सरोज, जैहेन्द्र उर्फ जैयेन्द्र सरोज, चन्दन सरोज, गुलशन सरोज व रोहित सरोज उपरोक्त हैं। हम लोग योजना बनाकर लोगों को दवा अथवा मोटर साइकिल बेंचने के बहाने बुलाते हैं और उनसे लूट/छिनैती कर लेते हैं। इस गिरोह का मुखिया मै और बृजेन्द्र यादव हैं। आज हम लोग लूटे हुये माल का बंटवारा व डकैती की योजना बना रहे थे कि तभी आप लोग आ गये और मुझे पकड लिये। मेरे सभी अन्य 10 साथी मोटर साइकिल से भागने में सफल रहे। हमारे सभी साथी जो भागे हैं एक दूसरे को घटना के समय घटना स्थल के आसपास बैकअप हेतु तत्पर रहते हैं। उसके पास से बरामद मोटर साइकिल स्प्लेण्डर प्रो के बारे में बताया कि इस मोटर साइकिल को मैने अपने साथी बृजेन्द्र यादव उपरोक्त, रोहित सरोज पुत्र धर्मेन्द्र सरोज उर्फ भण्डे नि0 कमलीपुर आजाद नगर थाना महेशगंज जनपद प्रतापगढ़ व बच्चन उर्फ रूपेश पुत्र अमृत लाल नि0 ओझा का पुरवा मादामई थाना लालगंज जनपद प्रतापगढ़ के साथ मिलकर करीब दो माह पहले गोदाही चौराहा थाना संग्रामगढ़ से एक व्यक्ति से छीनी थी ( इस सम्बन्ध में थाना संग्रामगढ़ पर मु0अ0सं0 160/20 धारा 392 भादवि का अभियोग पंजीकृत किया गया है)।
 
अभियुक्त दिलीप सरोज ने अपने पास बरामद रेडमी मोबाइल व 1,200/- रू0 के सम्बन्ध में बताया कि दिनांक 28.07.2020 को मैने अपने साथी सुजीत सरोज उपरोक्त व बृजेन्द्र यादव पुत्र दानबहादुर यादव नि0 ओझा का पुरवा मादामई थाना लालगंज जनपद प्रतापगढ़ के साथ मिलकर नरई से अर्रो जाने वाली रोड पर एक टाइनी शाखा संचालक से उसका बैग लूटा था जिसकी मुखबिरी जहेन्द्र उर्फ जयेन्द्र सरोज पुत्र अज्ञात नि0 काशीपुर थाना संग्रामगढ़ ने की थी, उस बैग में एक लैपटाप, 32,000/- रू0 नकद, 02 मोबाइल, 01 वाईफाई, एटीएम कार्ड व स्वैप मशीन मिला था। टाइनी शाखा संचालक द्वारा लूट का विरोध करने पर मैने उसके सिर पर तमन्चे के बट से मारा था जिससे उसका सर फट गया था ( इस सम्बन्ध में थाना संग्रामगढ़ पर मु0अ0सं0 154/20 धारा 394 भादवि का अभियोग पंजीकृत किया गया है) । मेरे पास से बरामद मोबाइल उसी लूट का है व बरामद पैसा उसी लूट में मेरे हिस्से में मिले पैसों में से बचा पैसा है। अभियुक्त दिलीप सरोज ने उसके पास से बरामद जाली नोट के बारे में पूछने पर बताया कि यह जाली नोट एक व्यक्ति है जो मुझे आकार दे जाता है जिसका नाम पता मै नही जानता, इस जाली नोट को मै असली नोट के रूप में चलाकर लाभ कमाता हूं। 


        गिरफ्तार अभियुक्त सुजीत सरोज उर्फ पन्चू सरोज ने अपने पास से बरामद एचपी लैपटाप के बारे में पूछताछ में बताया कि दिनांक 28.07.2020 को मैने अपने साथी दिलीप सरोज पुत्र गामा नि0 पूरमई सुल्तानपुर थाना महेशगंज जनपद प्रतापगढ़ व बृजेन्द्र यादव पुत्र दानबहादुर यादव नि0 ओझा का पुरवा मादामई थाना लालगंज जनपद प्रतापगढ़ के साथ मिलकर नरई से अर्रो जाने वाली रोड पर एक टाइनी शाखा संचालक से उसका बैग लूटा था जिसकी मुखबिरी जहेन्द्र उर्फ जयेन्द्र सरोज पुत्र अज्ञात नि0 काशीपुर थाना संग्रामगढ़ ने की थी, उसी बैग में यह लैपटाप, 32,000/- रू0 नकद, 02 मोबाइल, 01 वाईफाई, एटीएम कार्ड व स्वैप मशीन मिला था। टाइनी शाखा संचालक द्वारा लूट का विरोध करने पर दिलीप सरोज ने उसके सिर पर तमन्चे के बट से मारा था जिससे उसका सर फट गया था। अभियुक्त सुजीत सरोज जिस बजाज डिस्कवर मोटर साइकिल के साथ गिरफ्तार किया गया था उस मोटर साइकिल की बैग से विभिन्न कम्पनियों के कुल 15 अदद मोबाइल फोन बरामद किये गये जिसके सम्बन्ध में अभियुक्त सुजीत ने बताया कि इन मोबाइलों को हम लोगों ने भिन्न-भिन्न जगहों से लूटा है। अभियुक्त सुजीत के पास से बरामद 4,500/- रू0 के सम्बन्ध में पूछने पर बताया कि दिनांक 28.07.2020 को टाइनी शाखा संचालक से हुई लूट में मुझे 8,000/- रू0 हिस्सा मिला था जिसमंे से कुछ पैसे खर्च हो गये ये बरामद 4,500/- रू0 उसी लूट के बचे पैसे हैं।
 
 गिरफ्तार अभियुक्त चन्दन सरोज ने पूछताछ में बताया कि मैने दिनांक 31.07.2020 को अपने साथी दिलीप सरोज उपरोक्त, गोबिन्द सरोज पुत्र अज्ञात नि0 काशीपुर थाना संग्रामगढ़, गुलशन सरोज पुत्र जगतपाल नि0 मादामई थाना लालगंज के साथ मिलकर एक टाइनी शाखा संचालक को काशीपुर के पास लूटने का प्रयास किया था, उसके द्वारा विरोध करने पर दिलीप सरोज ने जान से मारने की नीयत से गाली गुप्ता देते हुये उसके सिर पर वार किया था, जिससे वह चिल्लाने लगा और शोर सुनकर गांव वाले आ गये और हम लोगों को दौड़ा लिये और हम लोग वहां से भाग निकले, भागते समय हडबडाहट में गुलशन की मोटर साइकिल सुपर स्प्लेण्डर यूपी 72 एएक्स 2711 मौके पर ही छूट गई थी (इस सम्बन्ध में थाना संग्रामगढ़ पर मु0अ0सं0 156/20 धारा 393, 307, 504 भादवि का अभियोग पंजीकृत किया गया है)।


 गिरफ्तार अभियुक्त गुलशन सरोज ने अपने पास से बरामद सैमसंग मोबाइल के बारे में बताया कि यह मोबाइल मुझे दिलीप सरोज ने दी है जो उन्होने दिनांक 28.07.2020 को टाइनी शाखा संचालक से नरई चैराहे के आगे लूटा था। अभियुक्त गुलशन सरोज द्वारा यह भी बताया गया कि मैने व मेरे साथी बृजेन्द्र यादव, शैलेन्द्र यादव तथा पुजारी सरोज उपरोक्त के साथ मिलकर लगभग दो माह पहले गैस डिलेवरी करने वाली गाडी से बब्लू का पुरवा के पास 30,000/- रू0 व मोबाइल लूट किये थे जिसमें मेरे हिस्से में 7,500/- आये थे (इस सम्बन्ध में थाना संग्रामगढ़ पर मु0अ0सं0 159/20 धारा 392, 506 भादवि का अभियोग पंजीकृत किया गया है)। मेरे पास से बरामद 2,500/- रू0 उसी लूट में मिले पैसों में से खर्च के बाद बचा पैसा है। 


 गिरफ्तार अभियुक्त रोहित सरोज के पास से एक काले रंग का बैग बरामद किया गया जिसमें 04 अदद डिब्बा यूएसबी डाटा केबल, डाटा केबल 44 पीस, अनप्लक्ड 6 पीस एक पैकेट, 8 पीस ईयर फोन, 7 पैकेट ईयर फोन फ्रीडम सीरीज, 6 पीस चार्जर, एक अदद बुफर वायरलेस स्पीकर, डबल यूएसबी चार्जर 6 पीस, 25 पीस वीप्पो ईयर फोन व 10 पीस लायल वर्ड डाटा केबल है। इसके सम्बन्ध में पूछताछ में अभियुक्त रोहित सरोज द्वारा बताया गया कि उक्त सामानो को हम लोगों ने ओझा का पुरवा के पास एक कोरियर ले जाने वाले व्यक्ति से छीना था। इस छिनैती में मेरे साथ चन्दन सरोज, दिलीप सरोज व सुजीत सरोज उर्फ पन्चू शामिल थे। हमारे गैंग का मुखिया दिलीप सरोज और बृजेन्द्र यादव है जिनके कहने पर हम लोग जगह-जगह घटनायें करते हैं। आज हम लोग लूटे गये सामान का बंटवारा करने व आगे की लूट की योजना बनाने के लिये इकट्ठा हुये थे कि कुण्डा की पुलिस द्वारा दबिश दी गये जहां से हम लोग भाग निकले पर आप लोगों ने हम चारों को पकड यहां पकड लिया, हमारे अन्य साथी इधर-उधर भाग गये। 
 
पंजीकृत अभियोग-


1. मु0अ0स0 319/20 धारा 399, 402, 411, 489 ख,ग भादवि बनाम सभी अभियुक्त थाना कुण्डा।
2. मु0अ0सं0 320/20 धारा 3/25 आम्र्स एक्ट बनाम दिलीप सरोज थाना कुण्डा (01 तमन्चा व 01 कारतूस 315 बोर बरामद)।
3. मु0अ0सं0 161/20 धारा 3/25 आम्र्स एक्ट बनाम चन्दन सरोज थाना संग्रामगढ़ (01 तमन्चा व 02 कारतूस 315 बोर बरामद)।
4. मु0अ0सं0 162/20 धारा 3/25 आम्र्स एक्ट बनाम गुलशन थाना संग्रामगढ़ (01 तमन्चा व 01 कारतूस 315 बोर बरामद)।
5. मु0अ0सं0 163/20 धारा 3/25 आम्र्स एक्ट बनाम रोहित सरोज थाना संग्रामगढ़ (01 तमन्चा व 02 कारतूस 315 बोर बरामद)।


पुलिस टीम- 
 प्रभारी निरीक्षक श्री अजय सिंह मय स्वाट टीम जनपद प्रतापगढ़।
 थानाध्यक्ष श्री आशुतोष त्रिपाठी मय हमराह थाना संग्रामगढ़ जनपद प्रतापगढ़।
 व0उ0नि0 श्री सुरेश चौहान मय हमराह थाना कुण्डा जनपद प्रतापगढ़।


Popular posts
कुंवारी कन्याएं पीपल पूजन को इस महीने में श्रेष्ठ मानती है
साध्वी प्रेम बाईसा के जन्मदिवस पर संतों ने किया संगम वृक्षारोपण
चित्र
जिला पर्यावरणीय समिति, वृक्षारोपण समिति, जिला गंगा समिति एवं वन बन्दोवस्त समिति की बैठक सम्पन्न
चित्र
प्रभारी मंत्री श्री सुरेश कुमार खन्ना ने छठ महापर्व के आयोजन को लेकर लक्ष्मण मेला मैदान घाट पर तैयारियों का निरीक्षण किया*
चित्र
पुलिस अधीक्षक कौशाम्बी द्वारा पुलिस कार्यालय स्थित दुर्गा भाभी सभागार में जनपद के समस्त थानों पर नियुक्त महिला बीट आरक्षियों के साथ मीटिंग की गई।
चित्र