होशंगाबाद- ब्लड हेल्पलाइन ने शहर व देश से वैश्विक महामारी को खत्म करने भगवान भोलेनाथ का अभिषेक किया, पूरे देश में कोरोना महामारी का तांडव चल रहा है, इसी बीच गरीब एवं असहाय लोगों को जीवन जीने के लिए काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, बीमार मरीजों को ब्लड की जरूरत पड़ने पर इस महामारी के डर के कारण ब्लड भी उपलब्ध नहीं मिल पारहा है,
इन्ही परेशानियों को देखते हुए ब्लड हेल्पलाइन के प्रभारी गजेंद्र चौहान ने मध्यप्रदेश के समस्त रक्त दाताओं की ओर से शहर के प्राचीन मंदिर काले महादेव सेठानी घाट पर साथी अभिषेक जाट मंदिर समिति के पंडित कार्तिक शर्मा एवं अभिराज द्वारा संपूर्ण विधि-विधान के साथ श्रष्टि निर्माता भगवान भोलेनाथ का अभिषेक कर समस्त भारतवर्ष से संक्रमण को हमेशा के लिए खत्म करने की प्रार्थना की ताकि पहले की तरहा हम फिरसे बिना किसी डर के जी सके।
प्रदीप गुप्ता की रिपोर्ट
ब्लड हेल्पलाइन ने शहर व देश से वैश्विक महामारी को खत्म करने भगवान भोलेनाथ का अभिषेक किया,
• Aankhen crime par