होशंगाबाद- युवा काँग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष के कार्यकाल के 1 वर्ष पूर्ण होने पर किया मास्क वितरण
युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास बी के सफलतम कार्यकाल के 1 वर्ष पूर्ण होने पर जिलाअध्यक्ष युवा कांग्रेस फैज़ान उल हक के नेतृत्व में मुख्य बाजार स्थित मास्क वितरण किया गया, जिसमे प्रमुख रूप से युंका जिलाध्यक्ष फैज़ान उल हक , अक्षय दीक्षित , NSUI प्रदेश सचिव ग़ुलाम,मुस्तफ़ा , भूपेश थापक , मोहम्मद आमिर , आयुष पांडेय , कृष्णा चौहान , नरेंद्र गौर , कांता भैया , सिराज खान , ताजवर , शिवम , सरफराज आदि उपस्थित रहे। प्रदीप गुप्ता की रिपोर्ट
युवा काँग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष के कार्यकाल के 1 वर्ष पूर्ण होने पर किया मास्क वितरण