होशंगाबाद- एवं पुलिस पर कार्रवाई के लिए दबाव बनाना सिंधी समाज के लोगों पर भारी पड़ गया, दूसरे पक्ष के लगभग 50 लोगों के ऊपर ऊपर भी आईपीसी की धारा 269, 270, 188 के तहत मामला दर्ज हुआ, टीआई संतोष सिंह चौहान ने बताया कि शुक्रवार की रात विवाद के बाद थाने में एकत्र लोगों के खिलाफ लॉकडाउन का उलंघन करने और कोरोना संक्रमण फैलाने की धाराओं के तहत 50 से अधिक अज्ञात लोगों पर केस दर्ज किया है सभी आरोपियों के सीसीटीवी फुटेज निकालकर पहचान की जा रही है एवं जल्द ही गिरफ्तारी होगी इस तरह से कहीं भी भीड़ इकट्ठी नहीं हो सकती चर्चा का विषय यह भी है कि थाने में भी दोनों पक्षों ने झूमा झटकी की थी जिससे किसी पुलिसकर्मी की नेम प्लेट टूट गई थी लेकिन इस बात से पुलिस ने इनकार किया था, इस पर बाद में दूसरे पक्ष ने भी मारपीट का केस दर्ज कराया है फरियादी सूरज बाथरे ने आरोपी राम वरयानी, रोहित खत्री, चंदन वरयानी के खिलाफ मारपीट का केस दर्ज कराया, शुक्रवार की रात जब थाने में लगभग 100 से अधिक लोग इकट्ठे हुए तो रात को ही एसडीओपी शैलजा पटवा, देहात थाना प्रभारी हेमंत श्रीवास्तव को भी तुरंत ही शहर कोतवाली आना पड़ा, उस समय शहर कोतवाली संतोष सिंह चौहान भी मौजूद थे। प्रदीप गुप्ता की रिपोर्ट
शुक्रवार को हुए दो पक्षों के झगड़े में थाने का घेराव करना