शोभापुर निवासी 60 वर्षीय बुजुर्ग की कोरोना रिपोर्ट आई पॉजिटिव, बुजुर्ग के 2 परिजनों को किया क्वॉरेंटाइन।

शोभापुर निवासी 60 वर्षीय बुजुर्ग की कोरोना रिपोर्ट आई पॉजिटिव, बुजुर्ग के 2 परिजनों को किया क्वॉरेंटाइन।


बैतूल/सारनी। कैलाश पाटिल


नगरीय निकाय के वार्ड 31 में निवास करने वाले अमरावती से आये 60 वर्षीय बुजुर्ग की कोरोना रिपोर्ट मंगलवार को पॉजिटीव आई। इस 60 वर्षीय बुजुर्ग की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के पश्चात नगरीय निकाय में कोरोना संक्रमितों की संख्या 14 से बढ़कर 15 हो चुकी है। बताया जाता है कि वार्ड नंबर 31 जैरी चौक शोभापुर में निवास करने वाले 60 वर्षीय बुजुर्ग कि कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई जो कि पूर्व में कुछ दिन पहले अमरावती से बैतूल आया था, अमरावती से ही अपने गाँव से तबियत खराब होने के कारण बैतूल पहुँचे अपने इलाज हेतु पहुँचे थे जहां उनके स्वास्थ्य विभाग द्वारा सैंपल लिए गए थे और सैंपल को कोरोना टेस्ट हेतु भेजा गया था। प्राप्त जानकारी के अनुसार सारनी नगरीय निकाय में वार्ड क्रमांक 31 अंतर्गत 60 वर्षीय बुजुर्ग की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटीव आई। उक्त बुजुर्ग अमरावती में अपने गांव से वापस तबीयत खराब हो जाने के कारण वे वापस बैतूल आए। जहां उन्होंने एक निजी अस्पताल में इलाज करवाया था, उनकी स्थिति संदिग्ध लगने पर जिला अस्पताल जाने की सलाह दी गई थी। जहां पर उनका कोरोना टेस्ट हेतु सैम्पल लिया गया तथा 19 जुलाई को ही उन्हें नागपुर रेफर किया गया परंतु नागपुर से वे अपने साधन से रायपुर चले गए, जिसके पश्चात उनकी मंगलवार को कोरोना रिपोर्ट पॉजिटीव आई। स्वास्थ्य विभाग द्वारा बुजुर्ग के दो परिजनों को क्वॉरेंटाइन किया गया है। बता दे कि घोड़ाडोंगरी ब्लॉक अंतर्गत अब तक 39 कोरोना संक्रमण के मामले हो चुके हैं, इनमें 32 लोगों ने कोरोना से जंग जीती हैं। फिलहाल ब्लॉक अंतर्गत कोरोना संक्रमण के सक्रिय 6 मामले हैं, मंगलवार को 60 वर्षीय बुजुर्ग कि कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के पश्चात यह मामले बढ़कर 7 हो गई है जिसमें कि बुजुर्गों का सैंपल लिया गया था परंतु वे इलाज कराने रायपुर चले गए जिनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।


Popular posts
साध्वी प्रेम बाईसा के जन्मदिवस पर संतों ने किया संगम वृक्षारोपण
चित्र
कुंवारी कन्याएं पीपल पूजन को इस महीने में श्रेष्ठ मानती है
प्रभारी मंत्री श्री सुरेश कुमार खन्ना ने छठ महापर्व के आयोजन को लेकर लक्ष्मण मेला मैदान घाट पर तैयारियों का निरीक्षण किया*
चित्र
पुलिस अधीक्षक कौशाम्बी द्वारा पुलिस कार्यालय स्थित दुर्गा भाभी सभागार में जनपद के समस्त थानों पर नियुक्त महिला बीट आरक्षियों के साथ मीटिंग की गई।
चित्र
जिला पर्यावरणीय समिति, वृक्षारोपण समिति, जिला गंगा समिति एवं वन बन्दोवस्त समिति की बैठक सम्पन्न
चित्र