खिरकिया | शांति समिति की बैठक सोमवार शाम को थाना परिसर में आयोजित हुई। बैठक में ईद एवं रक्षाबंधन पर नगर की परंपराओं और व्यवस्था को लेकर चर्चा की गई। ईद पर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर आयोजित बैठक में एसडीएम श्यामेंद्र जयसवाल, ने कहा कि कोरोना महामारी के चलते मस्जिदों में तीन तीन आदमी नमाज अदा करेंगे सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें तथा सभी से आग्रह किया है कि घर में नमाज अदा करें एवं ईद राखी जन्माष्टमी पर धार्मिक आयोजन ना करें सभी से शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की है एसडीओपी राजेश सूलिया, मुस्लिम कमेटी सदर भाजपा नेता हिंदू उत्सव समिति तथा वस्त्र व्यापार संघ के साथ ही अनेक नागरिक पहुंचे। प्रशासन ने ईद को लेकर की गई सुरक्षा व्यवस्था से नागरिकों को अवगत कराया। ईद पर मुख्य नमाज का आयोजन सुबह 7.30 बजे ईदगाह पर होगा। इसके बाद नगर की तीन अन्य मस्जिदों में भी ईद की नमाज अदा की जाएगी। हरदा से भगवान दास सेन की रिपोर्ट
शांति समिति की बैठक सोमवार शाम को थाना परिसर में आयोजित हुई
• Aankhen crime par