होशंगाबाद-
आखिर रिकॉर्ड में किस चीज को ढूंढ रहे हैं सेवानिवृत्त कर्मचारी, नगर पालिका में इन दिनों सेवानिवृत्त हुए दो कर्मचारी नगरपालिका के रिकॉर्ड को खंगालने में लगे हैं, बैठक कक्ष में यह दोनों कर्मचारी रजिस्टरों को उल्टा पुल्टा कर देख रहे हैं, आखिर क्या मामला है जो इन रजिस्टर में छिपा हुआ है और इन सेवानिवृत्त कर्मचारियों से संबंधित है जिसे खोजने की तलाश जारी है,
प्राप्त जानकारी के अनुसार नगर पालिका से सेवानिवृत्त कर्मचारी विजय दीक्षित और छिदामी लाल साहू नगर पालिका में बैठकर नगरपालिका का रिकॉर्ड उलट-पुलट कर रहे हैं, बताया जाता है कि नगरपालिका अधिकारियों द्वारा ही इन दो सेवानिवृत कर्मचारियों को बुलाकर किसी चीज की खोजबीन की जा रही है, सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इन दोनों कर्मचारियों के कार्यकाल में कुछ ऐसा हुआ है जो जांच का विषय है इसी बात को लेकर इन दोनों कर्मचारियों को नगर पालिका में बुलाया गया और रिकॉर्ड की जांच पड़ताल शुरू की गई, देखना यह है कि क्या इनके कार्यकाल में कुछ गड़बड़ घोटाला हुआ था या इन्होंने ही कुछ गड़बड़ घोटाला किया था ? बताया जाता है कि छिदामी लाल साहू ने अपने आर आई सेवाकाल के दौरान अपने कई रिश्तेदारों के नाम दुकानें आवंटित कराई थी तथा विजय दीक्षित ने भी लोक निर्माण शाखा में रहकर कई तरह की काम किए थे, इन दोनों सेवानिवृत्त कर्मचारियों द्वारा नगरपालिका में इस तरह रिकॉर्ड को देखना क्या उचित है? क्या नगर पालिका ने इन्हे फिर से सेवा में रख लिया है जो इस तरह नगर पालिका में बैठकर अभिलेखों का कार्यभार संभाल रहे हैं, यदि ऐसा है तो नगर पालिका को इसको लेकर सूचना जाहिर करनी चाहिए कि सेवानिवृत्त कर्मचारियों को काम पर रख लिया है। प्रदीप गुप्ता की रिपोर्ट
सेवानिवृत्त कर्मचारी छिदामि लाल और विजय दीक्षित नगरपालिका का खंगाल रहे रिकॉर्ड,