परेऊ बाडमेर से वागाराम बोस की रिपोर्ट
बाड़मेर। सरहदी बाड़मेर जिले के बाड़मेर गडरारोड पर मुख्यालय से दस किलोमीटर दूर स्विफ्ट और ट्रक में हुई भिड़ंत में शिफ्ट चला रहे एडवोकेट की दर्दनाक मौत हो गई ,सड़क हादसे की जानकारी मिलने पर ग्रामीण पुलिस पहुंची मौके पे ,जानकारी के अनुसार एडवोकेट राऊराम अपनी शिफ्ट वाहन में बाड़मेर आ रहे थे इस दौरान एक ट्रैक से वाहन की जबरदस्त भिड़ंत हो गई ,जिसमे राऊराम और उनकी पत्नी बुरी तरह घायल हो गए ,घायल अवस्था में दोनों को अस्पताल लायआ गया जंहा एडवोकेट राऊराम को मृत घोषित कर दिया ,उनकी पत्नी का उपचार चल रहा हैं ,ट्रक चालक मौके से भाग निकला ,पुलिस थाना ग्रामीण से पुलिस मौके पे पहुंची ,आवश्यक कार्यवाही कर रही हैं ,एडवोकेट की मौत से बाड़मेर के कचहरी सन्नाटा पसर गया ,अस्पताल के बाहहर भरी भीड़ एकत्रित हो गई।