खजुराहो लोकसभा क्षेत्र खजुराहो सांसद व मध्य प्रदेश की भाजपा अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा व माध्यमिक शिक्षा मंडल मध्यप्रदेश भोपाल द्वारा घोषित बोर्ड परीक्षा नतीजों में प्रदेश में जिले की मेरिट सूची में स्थान पाने वाले छात्र छात्राओं को भविष्य बेहतर शिक्षा अर्जित करने व प्रोत्साहन राशि हेतु प्रोत्साहन राशि जारी की है
प्रोत्साहन राशि विवरण
पन्ना में 16 छात्रों को 136000 कटनी में 4 छात्रों को 34000 छतरपुर में 5 छात्रों को 38000
कुल 208000 प्रोत्साहन राशि अपनी स्वेच्छा अनुदान मद से जारी की!
खजुराहो संसदीय क्षेत्र के इतिहास में पहली बार किसी सांसद द्वारा ऐसा अनुकरणीय प्रयास किया गया
पवई से पुष्पलता पटेरिया की रिपोर्ट
सांसद ने बोर्ड परीक्षा में मेरिट सूची में आने वाले छात्र छात्राओं को दी प्रोत्साहन राशि