खिरकिया. कृषि उपज मंडी समिति की बैठक का आयोजन शुक्रवार को किया गया, जिसमें एजेंडा में प्रस्ताव रखे गए थे जिसमें सात पारित किए गए। बैठक मंडी भार साधक अधिकारी एसडीएम श्यामेंद्र जयसवाल की अध्यक्षता में आयोजित की गई।
बैठक में पिछली बैठकों में पारित किए गए प्रस्तावों मैं कार्यों की जांच कराई जावे पिछले 3 वर्षों में जो भी सचिव रहे उनके द्वारा कराए गए कार्यों की जांच करने का निर्णय लिया गया मंडी परिसर में नवीन कैंटीन भवन एटीएम सहित अन्य सात प्रस्ताव पारित किए गए आय-व्यय देखा गया और वरिष्ठ अधिकारियों के पत्रों पर विचार हुआ। इसके बाद वर्तमान मंडी प्रांगण मैं खरीदी को लेकर व्यापारी संघ द्वारा कहा गया कि 100 से 125 ट्राली का पंजीयन कर सोशल डिस्टेंसिंग के साथ मंडी प्रांगण में नीलामी कराई जाए मंडी परिसर को सैनिटाइज कराया जाए कोराना महामारी का बचाव कर सकें मंडी सचिव आरपीएस मैन ने बताया कि यह प्रस्ताव अनुमति के लिए मंडी बोर्ड भेजे गए हैं अनुमति मिलती के पारित प्रस्ताव के विकास कार्य कराए जाएंगे
जिसपर सभी नहीं सहमति दी और प्रस्ताव पारित किया गया।
हरदा से भगवानदास सेन की रिपोर्ट
पिछले 3 वर्षों में किए गए कार्यों की कराई जाएगी जांच मंडी मे नवीन कैंटीन भवन ,एटीएम बनेंगे/ एसडीएम