होशंगाबाद- ऑर्डिनेंस फैक्ट्री इटारसी निवासी सुनीता रैकवार एवं दीपक रैकवार ने थाना प्रभारी इटारसी के नाम एक आवेदन दिया जिसमें कहा कि मेरे , मेरा मकान प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत हुए मकानों में मेरे भूखंड पर ही मकान का निर्माण हुआ है विगत कुछ वर्षों से काम धंधे के लिए परिवार सहित बाहर रह रहा था प्रधानमंत्री द्वारा पीएम आवास योजना द्वारा जब लाभ किया जा रहा था तो मेरी मौसी का लड़का कन्हैयालाल रैकवार मेरे पास आया और कहने लगा कि प्रधानमंत्री आवास योजना में ढाई लाख रुपए की राशि मिल रही है तुम और दोनों मिलकर मकान बना लेते हैं मैं कन्हैया लाल रैकवार अपने कुछ कागज लेकर आया था मैं पढ़ना लिखना नहीं जानता हूं उसने कहा कि तुम इसमें साइन कर दो तो मैंने तुम्हारे मकान का पैसा पास करवा दूंगा मैंने उसके बताए अनुसार अपने दस्तखत कर दिए क्योंकि वह मेरा रिश्तेदार था इसलिए उस पर भरोसा किया था पर बीच में एक दो बार पत्ती बाजार आया था कन्हैया और उसकी पत्नी भानु ने मुझे बताया भी हमारा मकान बन रहा है उसी दौरान कन्हैया ने मेरे बैंक की पासबुक एटीएम कार्ड और कार्ड नंबर मुझसे ले लिया इसी बीच पारिवारिक एवं आर्थिक परेशानी के चलते मैं अपने पारिवारिक भरण पोषण के कारण करीबन 1 साल तक उक्त निर्माण स्थल तक नहीं पहुंच पाया परंतु आज जब मैं अपने निवास स्थान स्थल पत्ती बाजार गया तो मैंने पाया कि मेरी वहीं पर मेरे मौसी के लड़के कन्हैया रैकवार ने मकान निर्माण कर लिया है एवं वह उस में रह रहा है मेरे द्वारा कन्हैयालाल से बार-बार निवेदन किया गया कि मेरा मकान मुझे दे दो बैंक से पैसे भी तुमने निकाल लिए हैं तो कन्हैया और उसकी पत्नी भानु कुचबंधिया रैकवार ने मुझे जान से मारने की धमकी दी और भगा दिया और कहा कि अब यहां बार-बार मत आना नहीं तो उस पर हरिजन एक्ट लगाकर जेल में डलवा दूंगी फिर वही सड़ते रहना। प्रदीप गुप्ता की रिपोर्ट
पट्टे की जमीन पर अवैध कब्जा कर मकान बनाया गया