मुकुट सप्तमी पर की पूजन आरती, आज दिनॉंक 26 जुलाई भगवान श्री 1008 चिंतामणि

होशंगाबाद- पार्श्वनाश के मोक्ष कल्याणक एंव भगवान श्री 1008 नेमीनाथ के जन्म एंव तपकल्याणक के शुभ अवसर पर  पूजन , आरती तथा स्त्रोत पढ़ श्रद्दा पूर्वक मनाया, आदर्श महिला क्लब , राष्ट्रीय महिला जागृति मंच , अखिल भारतीय तारण तरण महिला परिषद , भारतीय जैन संगठन की अध्यक्ष नीरजा फौजदार ने बताया की प्रतिवर्ष हमलोग मंदिर जी में जाकर भगवान को लाडू चढ़ाकर अभिषेक कर आरती कर मुकुट सप्तमी मनाते थे पर कोरोना के चलते घर पर ही मनाया आज का विशेष दिन है भगवान पार्शनाथ का निमार्ण महौत्सव है जिनका जीवन चरित्र के अंनर्गत कमठ के उपसर्ग दस भव से चले आ रहै बैर पर क्षमा की जीत के साथ निमार्ण की प्राप्ति तक के रोचक व मार्मिक वर्णन है जो हमें यह शिक्षा देता है की कभी भी किसी भी प्राणी से बैर ओर कषाय नही रखना चाहिये नही तो कई जन्म तक चलते है ओर हमारे आने वाला भव भी खराब होता है हमेशा खुले दिल ओर साफ दिल से रहना चाहिये सभी प्रणियों को क्षमा करते हुये ओर क्षमा मॉंगते हुये, पर इस वर्ष कोविट 19 कोरोना के चलते लॉगडाऊन लगा है तो मंदिर जी में सामूहिक पूजन नही कर सकते है, इसलिये आज घर पर ही भगवान पार्शनाथ एंव भगवान नेमानाथ की पूजन एंव आरती की जिसमें परिवार के सभी सदस्य धर्मलाभ लेते हुये सामिल हुये पूजन करने में सत्येन्द्र फौजदार , नीरजा फौजदार , निशॉंत फौजदार , अनुश्री फौजदार , साहिल फौजदार एंव राजनंदनी फौजदार सामिल हुये ओर बहुत ही उत्साह पूर्वक निर्माण दिवस मनाया।                                         प्रदीप गुप्ता की रिपोर्ट