मुख्यमंत्री से  मीणा समाज के प्रदेश अध्यक्ष के नेतृत्व में प्रतिनिधि मंडल ने की मुलाकात


- समाज को शासन में प्रतिनिधित्व और एसटी का आरक्षण देने की मांग 


हरदा। मप्र मीणा समाज सेवा संगठन के प्रदेश अध्यक्ष और भाजपा के हरदा जिला अध्यक्ष अमर सिंह मीणा के नेतृत्व में गुरूवार को मीणा समाज का प्रतिनिधिमंडल मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मिला। इस मौके पर कृषि मंत्री कमल पटेल भी मौजूद थे। प्रतिनिधि दल में शामिल राष्ट्रीय संयोजक और पूर्व न्यायाधीश लालाराम मीणा ने मुख्यमंत्री से कहा कि समाज को आरक्षण देने के लिए बनाई गई अनुसंधान समिति की जांच धीमी गति से हो रही है, इसे तेजी से कराया जाए। साथ ही समाज के लोगों की जमीनों पर होने वाली प्रशासनिक कार्रवाई को रोकने का भी अनुरोध किया एवं सरकार में समाज को प्रतिनिधित्व देने की मांग की। मुख्यमंत्री ने तीनों ही मामलों में न्यायोचित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया। इसके पहले समाज के प्रतिनिधि मंडल ने समाज की समस्याओं को लेकर कृषि मंत्री कमल पटेल से मुलाकात की और उनका स्वागत किया। इसके बाद समाज के सभी लोग कृषि मंत्री के साथ भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा से मिला और उनके सामने भी समाज के लोगों पर हो रही गलत प्रशासनिक कार्रवाई काे लेकर चर्चा की। इस मौके पर संगठन के पूर्व अध्यक्ष भीम सिंह मीणा, महामंत्री भगवान सिंह मीणा, हरि सिंह मीणा, लक्ष्मीनारायण पचवार्या, हरदा जिला अध्यक्ष शिवगोपाल मीणा और प्रदेश मंत्री लक्ष्मीनारायण मीणा, एसएन मीणा मौजूद थे।


प्रदेश अध्यक्ष करेंगे वर्चुअल रैली
मप्र मीणा समाज सेवा संगठन द्वारा प्रदेश अध्यक्ष बनाए जाने के बाद अमर सिंह मीणा का राजधानी में पहला दौरा हुआ। इस मौके पर उन्होंने समाज के दोनों पूर्व अध्यक्ष लालाराम मीणा, भीम सिंह मीणा और महामंत्री भगवान सिंह मीणा, हरि सिंह मीणा, लक्ष्मीनारायण पचवार्या, मान सिंह रावत, प्रदेश मंत्री लक्ष्मीनाराण मीणा आदि के साथ चर्चा की। चर्चा में तय हुआ कि जल्द ही प्रदेश के सभी कार्यकर्ताओं की वर्चुअल रैली आयोजित की जाएगी। इसमें पहली बार प्रदेश अध्यक्ष सभी प्रदेश कार्यकर्ताओं से सीधे बात करेंगे। इसकी तारीख जल्द ही घोषित की जाएगी।


हरदा से भगवान दास सेन की रिपोर्ट


Popular posts
जिलाधिकारी / जिला निर्वाचन अधिकारी संदीप तिवारी ने राजनीतिक दलों की मौजूदगी में किया ईवीएम वेयर हाउस का मासिक निरीक्षण*
चित्र
पाथाखेड़ा पुलिस ने दो अलग-अलग घरों में हुई चोरी की वारदातों का किया खुलासा,
चित्र
जिलाधिकारी ने आयुष्मान भारत योजना के लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड किया प्रदान*
चित्र
जिला पंचायत नर्मदापुरम में *मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के स्थापना दिवस* के अवसर पर आयोजित स्वैच्छिकता पर्व के अंतर्गत जिला स्तरीय संगोष्ठी का‌ आयोजन किया।
चित्र
विकासखंड पोखरी के तहत बमोथ में संचालित जनता उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बमोथ को भारतीय स्टेट बैंक शाखा गौचर ने दान दिये तीन सीलिंग फैन, बच्चे हुऐ खुश
चित्र