मोहन्द्रा पवई।
कोरोना काल में मोहन्द्रा के पान कृषको के ऊपर भारी आफत।
मोहन्द्रा पान बरेजे में लगी आग लाखों का हुआ नुकसान।
बीती रात रात्रि करीब 12:00 बजे अज्ञात कारणों से मढ़ा तालाब स्थित पान बरेजे में आग लग गई।
आग इतनी भीषण थी कि करीब 65 पारियां देखते ही देखते खाक हो गई ।
रात्रि में जैसे ही आग की ज्वलंत लपटें दिखाई दी वैसे ही आसपास के लोगों का हुजूम दौड़ पड़ा ।
जैसे तैसे आग पर काबू पाया गया तब तक आग ने लाखों का नुकसान कर दिया।
उपस्थित लोगों ने बताया कि पान बरेजे के साथ साथ पान बरेजे में रखी लगाम भी जल कर खाक हो गई।
जिन पान कृषको का आग में नुकसान हुआ वह जीतेन्द्र पिता रामबहोरी चौरसिया 45 पारी संजय पिता सियाराम चौरसिया 15 पारी लक्ष्मण पिता भोला चौरसिया 10 पारीओ में आग से क्षति हुई ,जिसका अनुमानित नुकसान करीब डेढ़ से दो लाख का है।
नुकसान हुए कृषकों का कहना
है कि हम लोगों की पान की फसल तैयार हो गई थी जो जलकर खाक हो गई अब
इस लॉक डॉउन में परिवार पर जीवउपार्जन का संकट खड़ा हुआ ऐसे में शीघ्र
जाँच अवलोकन कर क्षतिपूर्ति मुआवजा दिया जाए।
वही घटना स्थल पर पहुँचे
मोहन्द्रा हल्का पटवारी चंद्रभान कचेर द्वारा जाँच की गई है। जिसमें
पान बरेजे में आग लगने से कृषकों का डेढ़ लाख से ऊपर का नुकसान बताया गया
जिसका पंच नामा बनाकर वरिष्ठ अधिकारियों को जानकारी प्रेषित की गई।..
न्यूज़ एसीपी इंडिया के लिए पवई ब्यूरो के के (धीरज)द्विवेदी की रिपोर्ट।