जिलाधिकारी ने कोरोना पाजिटिव 08 स्थलों को किया सील, मजिस्ट्रेट किये तैनात

जिलाधिकारी ने कोरोना पाजिटिव 08 स्थलों को किया सील, मजिस्ट्रेट किये तैनात


नोवेल कोरोना वायरस (कोविड-19) की जांच में कपूर चौराहा डाबर एजेन्सी थाना कोतवाली नगर निवासी विवेक खण्डेलवाल, ग्राम-भुपियामऊ थाना कोतवाली नगर निवासी नारेन्द्र विक्रम, ग्राम-पिपरीखालसा थाना कन्धई निवासी महेन्द्र कुमार, ग्राम सहाबपुर थाना हथिगंवा निवासी जिया लाल, ग्राम-जमेठी पचपेड़ा थाना कुण्डा निवासी रमेश यादव, 128 सिविल लाइन थाना कोतवाली नगर निवासी राजेश तिवारी, बैंक ऑफ बड़ौदा कटरा चौराहा थाना कोतवाली नगर निवासी संतोष कुमार तथा सीताराम गली सहोदरपुर (प0) थाना कोतवाली नगर निवासी रितु मिश्रा के कोरोना पाजिटिव पाये जाने के दृष्टिगत जिलाधिकारी डा0 रूपेश कुमार ने कोविड-19 के फैलाव को रोकने एवं बचाव व नियंत्रण हेतु भुपियामऊ, पिपरीखालसा, सहाबपुर, जमेठी पचपेड़ा, कपूर चौराहा डाबर एजेन्सी (250 मीटर रेडियस), 128 सिविल लाइन (250 मीटर रेडियस), बैंक ऑफ बड़ौदा कटरा चौराहा (250 मीटर रेडियस), सीताराम गली सहोदरपुर (प0) (250 मीटर रेडियस) को अग्रिम 14 दिनों तक अस्थाई रूप से सील कर दिया है तथा परिसर में प्रवेश व निकास एवं वाहनों के संचालन को (अपरिहार्य स्थिति को छोड़कर) प्रतिबन्धित किया है। 
जिलाधिकारी ने मजिस्ट्रेट के रूप में हॉट स्पाट क्षेत्र कपूर चौराहा डाबर एजेन्सी में केपी इण्टर कालेज के प्रवक्ता दिनेश कुमार द्विवेदी 9452711723 व पीबी इण्टर कालेज के प्रवक्ता महेन्द्र प्रताप सिंह 9452026393, भुपियामऊ में उ0मा0वि0 चौहान बस्ती के प्रधानाध्यापक सुरेन्द्र मिश्रा 9554913154 व पूर्व मा0वि0 खजुरनी के प्रधानाध्यापक उमेश चन्द्र 9956259064, पिपरीखालसा में कालूराम इण्टर कालेज शीतलागंज के प्रवक्ता वेद प्रकाश मिश्र 9721291679 व मनोज कुमार मिश्र 9450184580, सहाबपुर में उ0मा0वि0 सहाबपुर के प्रधानाध्यापक संजीव तिवारी व उ0प्रा0वि0 रहबई के प्रधानाध्यापक शिव चरित्र पाण्डेय 9838333155, जमेठी, पचपेड़ा में उ0मा0वि0 जमेठी के प्रधानाध्यापक अखिल सिंह 8853165571 व प्रा0वि0 जमेठी के प्रधानाध्यापक सत्येन्द्र सिंह 8737996677, 128 सिविल लाइन में इण्टर कालेज रानीगंज के प्रवक्ता डा0 प्रदीप कुमार सिंह 9452838922 व इण्टर कालेज गड़वारा के प्रवक्ता त्रिलोचन शुक्ला 8896422145, बैंक ऑफ बड़ौदा कटरा चौराहा में केपी इण्टर कालेज के प्रवक्ता इन्द्रमणि पाण्डेय 9532884836 व प्रवीण कुमार सिंह 9918203369 तथा सीताराम गली सहोदरपुर (प0) में केपी इण्टर कालेज के प्रवक्ता राकेश कुमार सिंह 9451093907 व राकेश कुमार मिश्र 9415627181 को तैनात किया है। प्रतिबन्धित क्षेत्र में किसी प्रकार की दुकान व बैंक आदि अग्रिम आदेशों तक नही खुलेगें तथा आवश्यक सामग्रियों, दवाइयॉ, दूध, फल, राशन, सब्जी आदि की उपलब्धता डोर टू डोर की जायेगी। जिलाधिकारी ने सम्बन्धित मजिस्ट्रेटों को निर्देशित किया है कि हॉट स्पाट घोषित मोहल्ले/ग्राम में चक्रमणरत रहकर धारा-144 निषेधाज्ञा आदेश एवं एपीडेमिक एक्ट एवं सोशल डिस्टेसिंग के प्रोटोकॉल का अनुपालन सुनिश्चित करायेगें।