जिला कलेक्टर ने किया कंटेन्मेंट जोन का निरीक्षण

जिला कलेक्टर ने किया कंटेन्मेंट जोन का निरीक्षण


बैतूल/सारनी। कैलाश पाटिल


पाथाखेड़ा के वार्ड 14 में बने कंटेन्मेंट जोन का जिला कलेक्टर राकेश सिंह द्वारा निरीक्षण किया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार की शाम लगभग 5-5:30 बजे जिला कलेक्टर कोयलांचल नगरी पाथाखेडा पहुंचे और कंटेन्मेंट जोन सहित क्षेत्र की अन्य व्यवस्थाओं को लेकर अधिकारियों से चर्चा कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। जिसमें कि जिला कलेक्टर द्वारा कंटेन्मेंट जोन के बाहर सभी लोगों को मास्क लगाने एवं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के निर्देश दिये गये। साथ ही जिला कलेक्टर ने नगरीय निकाय क्षेत्र में मास्क एवं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने हेतु सभी दिशा निर्देश दिए और आसपास के बाजारों में त्यौहार में भीड़ जमा होने के दिशा निर्देश दिये गये। वही इस दौरान एसडीएम आरएस बघेल, तहसीलदार मोनिका विश्वकर्मा, नपा सीएमओ सीके मेश्राम सहित पुलिस प्रशासन मौजूद रहा। जबकि गौरतलब हो कि सारनी नगरीय निकाय सहित पाथाखेडा क्षेत्र में लगातार कोरोना संक्रमण मामले आगे आ रहे हैं, जिसको देखते हुए जिला कलेक्टर द्वारा पाथाखेडा के कंटेनमेंट जोन का निरीक्षण कर अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए गए।


Popular posts
कुंवारी कन्याएं पीपल पूजन को इस महीने में श्रेष्ठ मानती है
साध्वी प्रेम बाईसा के जन्मदिवस पर संतों ने किया संगम वृक्षारोपण
चित्र
जिला पर्यावरणीय समिति, वृक्षारोपण समिति, जिला गंगा समिति एवं वन बन्दोवस्त समिति की बैठक सम्पन्न
चित्र
प्रभारी मंत्री श्री सुरेश कुमार खन्ना ने छठ महापर्व के आयोजन को लेकर लक्ष्मण मेला मैदान घाट पर तैयारियों का निरीक्षण किया*
चित्र
पुलिस अधीक्षक कौशाम्बी द्वारा पुलिस कार्यालय स्थित दुर्गा भाभी सभागार में जनपद के समस्त थानों पर नियुक्त महिला बीट आरक्षियों के साथ मीटिंग की गई।
चित्र