होशंगाबाद- इटारसी में कोविड-19 कोरोना के मरीज मिलने से प्रशासन हुआ सतर्क जिस तरह से जिले में इटारसी में पहले दस्तक दी थी आज फिर वही स्थिति बनती जा रही है, लगातार पॉजिटिव केस मिलने से आगे स्थिति को कंट्रोल करने के लिए प्रशासनिक अधिकारी आज कंटेनमेंट जोन को देखने इटारसी पहुंचे इसी तरह होशंगाबाद में भी दो जगह अभी कंटेनमेंट जोन बने हुए हैं कोरोनावायरस से निपटने के लिए प्रशासन ने जिस तरह निर्देश दिए हैं लेकिन जनता उस पर अमल नहीं करने की वजह से यह स्थिति फिर से निर्मित हो गई है कम से कम 1 मीटर दूरी मुंह पर मास्क एवं बार-बार हाथ धोएं यह निर्देश के बाद भी लोग इस पर अमल नहीं कर पा रहे हैं जनता है कि किसी बात को समझने को तैयार नहीं है दुकानों में भी सोशल डिस्टेंस का ध्यान नहीं रखा जा रहा है बाजारों में भीड़ बढ़ती जा रही है अगर जल्दी से इन चीजों पर काबू नहीं पाया तो स्थिति बिगड़ सकती है।                                             प्रदीप गुप्ता की रिपोर्ट
इटारसी में कोविड-19 कोरोना के मरीज मिलने से प्रशासन हुआ सतर्क
 • Aankhen crime par