गुनौर के ऐतिहासिक तालाब गुन्नू सागर की मेड पर अतिक्रमणकारियों का बोलबाला
100 एकड़ की हैसियत रखने वाला विशाल तालाब गुन्नू सागर की सुंदरता को अतिक्रमणकारियों के अतिक्रमण ने उड़ा दी चादर ढक दिया तालाब की सुंदरता को
त्रिपाल की आड़ में कोई देखे ना अंदर से किए जा रहे अवैध निर्माण बनाई जा रही है दीवाले और फिर निर्माण के बाद हटा ली जाती है त्रिपाल
पर्यटक स्थल के रूप में विकास और सुंदरता पाने की आस लिए आज भी गुन्नू सागर तालाब भागीरथी जनप्रतिनिधि शासन प्रशासन की बाट जोह रहा है
लेकिन वह घड़ी आने के पहले ही इन अतिक्रमणकारियों के द्वारा अवैध अतिक्रमण कर ऊंची ऊंची इमारतें बनाकर एवं अब बची खुची तालाब में जाने की जगह को भी अतिक्रमणकारियों द्वारा अवैध कब्जा कर पूरी तरह से तालाब में जाने का भी रास्ता किया जा रहा बंद
अतिक्रमणकारियों की होड़ में अभी और एक नया मामला देखने को मिल रहा है जो तालाब की मेड पर ही पडने वाले वार्ड क्रमांक 10 के आवागमन की रास्ता एवं तालाब के जाने की रास्ता मेड पर हो रहे अवैध अतिक्रमण से वार्ड क्रमांक 10 के लोगों के तालाब में जाने का रास्ता पूरी तरह हो जाएगा अवरुद्ध
वार्ड क्रमांक 10 की जनता ने ग्राम पंचायत स्तर पर सरपंच ग्राम पंचायत गुनौर को प्रतिवेदन देकर हो रहे अवैध अतिक्रमण को रोकने एवं तालाब की सुंदरता को बचाने की मांग की है
आवेदन देने वालों में रितेश जैन ओम प्रकाश गुप्ता जितेंद्र गुप्ता आशीष रजनीश अभिषेक परमलाल सहित वार्ड क्रमांक 10 की जनता ने सरपंच को दिया आवेदन अतिक्रमण हटाने की की मांग
अतिक्रमण की होड़ में एक और नया मामला आया प्रकाश में
तालाब की मेड पर वार्ड क्रमांक 10 में जफ्फार खान उर्फ गुड्डू भाई जान द्वारा त्रिपाल की आड़ में कराया जा रहा अवैध निर्माण
तालाब की मेड में त्रिपाल की आड़ में हो रहे अवैध निर्माण अतिक्रमण को रोकने की स्थानीय जनता ने सरपंच को आवेदन देकर स्थानीय प्रशासन राजस्व अमला से की मांग
पन्ना गुनौर से अजय चनपुरिया की रिपोर्ट