क्षेत्रीय प्रबंधक को लिखा पत्र।
बैतूल/सारनी। कैलाश पाटिल
पाथाखेड़ा क्षेत्र में वेकोली कर्मचारी सहित आमजन को बिजली को लेकर काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। पर्याप्त बिजली ना मिलने की वजह से लोगों में रोष व्याप्त है। वही वेकोली का बिजली विभाग उपकरणो के खराबी का हमेशा रोना रोते रहता है। अब हाल यह है कि आमजन तो आमजन वेकोलि कर्मचारी भी बिजली व्यवस्था से खासे नाराज है। वही बिजली व्यवस्था को लेकर एटक यूनियन ने शनिवार को क्षेत्रीय प्रबंधक से बिजली व्यवस्था दुरुस्त करने की मांग पत्र के माध्यम से की है। एटक यूनियन एवं बिजली समिति के सदस्य इंदेश सिंह ठाकुर ने बताया कि विगत कई महीनों से पाथाखेड़ा क्षेत्र की कॉलोनियों में बिजली व्यवस्था पूरी तरह से बिगड़ गई है। क्षेत्र की कई कॉलोनियों में तो बिजली कटौती प्रतिदिन 10-12 घंटे तक की जा रही है, जिसे कंपनी में कार्यरत कर्मचारियों की नींद पर्याप्त नहीं होने के कारण खदानों में कार्य करने के दौरान दुर्घटना होने की संभावना हमेशा बनी रहती है, जिससे उनकी नौकरी पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है। जिसकी वजह से कामगार एवम कर्मचारियों में उनके परिवार में भारी रोष व्याप्त है। एटक यूनियन ने क्षेत्रीय प्रबंधक से पत्र के माध्यम से मांग की है की बिजली व्यवस्था शीघ्र दुरुस्त किया जाए।