गांजा तस्कर गिरफ्तार : –
बलरामपुर से कुलेश्वर कुशवाहा की रिपोर्ट
बलरामपुर जिले के बरियों पुलिस चौकी क्षेत्र के ककना चारपारा से एक व्यक्ति के दुकान घर से पुलिस ने अवैध गांजा बरामद किया है।
जिले के एसपी रामकृष्ण साहू के निर्देश पर पूरे जिले में अवैध मादक पदार्थ की बिक्री पर अंकुश लगाने हेतु जिले के चौकी तथा थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है कि इस पर लगाम लगाया जाए.. इसी कड़ी में बरियों पुलिस को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई की ककना चारपारा में ललित कुमार पैकरा पिता सत्यनारायण पैकरा अपने दुकान घर में अवैध रूप से मादक पदार्थ गांजा रखकर बिक्री कर रहा है.. मुखबिर से प्राप्त हुई सूचना पर तत्काल मामले की सूचना वरिष्ठ पुलिस के अधिकारियों को दी गई.. जिसके बाद चौकी प्रभारी सुनील तिवारी ने टीम बनाकर गवाहों के साथ ककना चारपारा पहुंच कर आरोपी के घर को घेराबंदी कर आरोपी तथा संदेहीयों से पूछताछ किया गया.. पूछताछ में आरोपी ने अपने घर/ दुकान से प्लास्टिक थैला में रखा करीब 720 ग्राम गांजा पेश किया ..गांजा का मूल्य ₹3500 बताया जा रहा है.. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर 20( बी) एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही की है तथा आरोपी को गिरफ्तार किया गया है।