होशंगाबाद- ध्यानचंद हॉकी एकेडमी एसपीएम के 12th सीबीएसई बोर्ड एग्जाम में नेशनल खिलाड़ियों ने बाजी मारी गौरी गौर 84%, आकांक्षा भगत 78%, अवंतिका किस्पोट्टा 77%, सिमरन दुबे 75%, प्रिया पाल 74% ने अंक प्राप्त किए, ध्यानचंद हॉकी एकेडमी के अध्यक्ष डॉक्टर अतुल सेठा एवं समस्त पदाधिकारी गण और वरिष्ठ हाकी खिलाड़ियों एवं हॉकी कोच नीरज राय बहुतरा ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी, सभी जूनियर एवं सहपाठी सहित उनके अभिभावकों ने भी बधाई एवं शुभकामनाएं दी। प्रदीप गुप्ता की रिपोर्ट
ध्यानचंद हॉकी एकेडमी एसपीएम के 12th सीबीएसई बोर्ड एग्जाम में नेशनल खिलाड़ियों