चिटफंड कंपनियों / सोसायटी फ्राड द्वारा ठगी के मामलों का शिकायत निवारण शिविर पुलिस लाइन में

सतना। चिटफंड कंपनियों / सोसायटी फ्राड द्वारा ठगी के मामलों का शिकायत निवारण शिविर पुलिस लाइन में आयोजित किया गया, इसमे मुख्य रूप से सतना पुलिस अधीक्षक रियाज़ इकबाल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गौतम सोलंकी, उप.पुलिस अधीक्षक हितिका वासल सहित थाना प्रभारी मौजूद ।


शिखा सोनी जिला ब्यूरो कैमरामैन पुरुषोत्तम सोनी एसीपी न्यूज़ इंडिया