भोपाली दर्शन को आ रहे भक्तों को युवाओं ने वितरित किए मास्क, सैनिटाइजर।


बैतूल/सारनी। ‌कैलाश पाटिल


जिले की घोड़ाडोंगरी विकासखंड से 15 किलोमीटर की दूरी पर स्थित भोपाली मंदिर में सावन मास होने के कारण भक्त दूर-दूर से दर्शन करने पहुंच रहे हैं। इन भक्तों को सावन के तीसरे सोमवार पर सैनिटाइजर, मास्क का वितरित कर कोरोना वायरस से बचाव हेतु युवाओं द्वारा अभियान चलाकर जागरूक किया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार युवा प्रतीक गुप्ता ने सोमवार को भोपाली में बिना मास्क के आते लोगों को देखते हुए सैनिटाइजर और मास्क का वितरण किया। युवा प्रतीक बताते है कि कोरोना की इस महामारी को देखते हुए लोगो को जागरूक करने के लिये सोशल डिस्टेंसिग का पालन करते हेतु इस सोमवर लोगों को मास्क वितरण किया गया तथा लोगों को बिना मास्क के न घूमने की एवं सोशल डिस्टेंसिग का पालन करने के लिए जागरूक किया गया। युवा प्रतीक ने बताया कि भोपाली शिव मंदिर में सावन के महीने में श्रद्धालु की संख्या बढ़ जाती है इसको देखते हुए आगे भी ऐसे ही मास्क वितरित करते रहेंगे। वही उन्होने पुलिस प्रशासन से निवेदन किया कि मंदिर में पूजा करने के लिये एक-एक करके जाने देने की अनुमति दे ताकि ज्यादा भीड़ जमा न हो। वही इस दौरान आदित्य गुप्ता, कैलाश बारस्कर, योगेश भोरवंशी, प्रतीक गुप्ता, अमित मौसिक, मुन्ना सहित अन्य युवा साथी सम्मिलित रहे।


Popular posts
साध्वी प्रेम बाईसा के जन्मदिवस पर संतों ने किया संगम वृक्षारोपण
चित्र
कुंवारी कन्याएं पीपल पूजन को इस महीने में श्रेष्ठ मानती है
जिला पंचायत नर्मदापुरम में *मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के स्थापना दिवस* के अवसर पर आयोजित स्वैच्छिकता पर्व के अंतर्गत जिला स्तरीय संगोष्ठी का‌ आयोजन किया।
चित्र
जिलाधिकारी ने आयुष्मान भारत योजना के लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड किया प्रदान*
चित्र
जिलाधिकारी / जिला निर्वाचन अधिकारी संदीप तिवारी ने राजनीतिक दलों की मौजूदगी में किया ईवीएम वेयर हाउस का मासिक निरीक्षण*
चित्र