आए दिन पत्रकारों के साथ हो रही घटनाओं के विरोध में पत्रकारो ने सौंपा ज्ञापन, 


सुरक्षा कानून लागू करने की कि मांग।


बैतूल/सारनी। कैलाश पाटिल


पत्रकारों पर बढ़ते अपराध की घटनाओं पर अंकुश लगाकर सख्त पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करने को लेकर अनुविभागीय अधिकारी पुलिस सारनी एवं थाना प्रभारी को सारनी क्षेत्र के पत्रकारों ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए महामहिम राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौपा। ज्ञापन सौपने के दौरान पत्रकारों ने कहा कि विगत कुछ दिनों पूर्व उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में छेड़छाड़ की शिकायत करने पर दिनदहाड़े पत्रकार विक्रम जोशी की गोली मारकर हत्या कर दी गई ऐसी घटना कोई पहली या दूसरी नहीं है। इसके पूर्व में भी ऐसी अनेक घटनाएं पत्रकारों के साथ घटित हो चुकी है जिसका एक मुख्य कारण यह है कि पत्रकारों की सुरक्षा को ध्यान में रखकर अभी तक कोई ही सख्त पत्रकार सुरक्षा कानून नहीं बनाया गया है। जबकि मीडिया संविधान का चौथा अंग है लेकिन मिडिया की स्वतंत्र आवाज को दबाने का प्रयास करना अशोभनीय है। हम सभी पत्रकार इस प्रकार के कृत्य की घोर निंदा करते है। पत्रकारों ने ज्ञापन के माध्यम से महामहिम राष्ट्रपति से मांग करी की वे पत्रकारों पर हो रहे हमले तथा हत्या के प्रयासों को रोकने हेतु सख्त पत्रकार सुरक्षा कानून अति शीघ्र बनाकर लागू किया जाए तथा दोषियों के विरुद्ध सख्त से सख्त कार्रवाई करें। वही इस दौरान सारनी क्षेत्र के सभी पत्रकार मौजूद रहे।


Popular posts
कुंवारी कन्याएं पीपल पूजन को इस महीने में श्रेष्ठ मानती है
साध्वी प्रेम बाईसा के जन्मदिवस पर संतों ने किया संगम वृक्षारोपण
चित्र
जिला पर्यावरणीय समिति, वृक्षारोपण समिति, जिला गंगा समिति एवं वन बन्दोवस्त समिति की बैठक सम्पन्न
चित्र
प्रभारी मंत्री श्री सुरेश कुमार खन्ना ने छठ महापर्व के आयोजन को लेकर लक्ष्मण मेला मैदान घाट पर तैयारियों का निरीक्षण किया*
चित्र
पुलिस अधीक्षक कौशाम्बी द्वारा पुलिस कार्यालय स्थित दुर्गा भाभी सभागार में जनपद के समस्त थानों पर नियुक्त महिला बीट आरक्षियों के साथ मीटिंग की गई।
चित्र