आदर्श सरस्वती हायर सेकेंडरी स्कूल शोभापुर का 12वीं का परीक्षा परिणाम 78.3 प्रतिशत रहा।

आदर्श सरस्वती हायर सेकेंडरी स्कूल शोभापुर का 12वीं का परीक्षा परिणाम 78.3 प्रतिशत रहा।


बैतूल/सारनी। कैलाश पाटिल


हायर सेकेंडरी का परीक्षा परिणाम 27 जुलाई को घोषित हुआ जिसमें आदर्श सरस्वती उच्चतर माध्यमिक विद्यालय शोभापुर कालोनी का परीक्षा परिणाम 78.3 प्रतिशत रहा। जिसके अंतर्गत छात्रों ने अपना नाम प्रवीण सूची में दर्ज किया। अमित कुमार पिता अवधेश ठाकुर ने 500 में से 423 अंक, अंकित पिता राजेश 403 अंक, विशाल पिता शिवनाथ 394 अंक तथा विज्ञान संकाय में वैशाली   पिता सुनील नामदेव 415 अंक, शिक्षा वर्मा राजेंद्र प्रसाद वर्मा 399 अंक, राधा पिता महेश माजी 393 अंक अर्जित किए। वही उत्कृष्ट अंक लाने वाले विद्यार्थियों को विद्यालय के प्राचार्य एमएल अमरूते, दीनू सूर्यवंशी, आरके सिंह, एचआर चौहान एवं सभी शिक्षक शिक्षिकाओं ने उज्जवल भविष्य की कामनाएं करते हुए शुभकामनाएं दीं।