23 जुलाई को वेकोलि पाथाखेड़ा में होगा वन महोत्सव का आयोजन।


सारनी। जलवायु परिवर्तन के बढ़ते हुए प्रभाव की रोकथाम एवं पर्यावरण संरक्षण के प्रति लोगों में जागरुकता बढ़ाने के लिए कोयला मंत्रालय भारत सरकार के तत्वाधान में 23 जुलाई को वन महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर वेकोली पाथाखेड़ा क्षेत्र के द्वारा बड़े स्तर पर क्षेत्रीय महाप्रबंधक समस्त खदानों एवं सभी अनुषंगी इकाईयों में फलदार पौधे जैसे आम जाम जामुन कटहल आदि का वितरण एवं वृक्षारोपण किया जाएगा। यह महोत्सव क्षेत्र के श्रमिक संघ प्रतिनिधियों एवं वेकोलि कामगारो की उपस्थिति में संपन्न होगा। जिसको लेकर समन्वय समिति उपक्षेत्रीय प्रबंधको को एवं विभागाध्यक्षों की बैठक शनिवार को आयोजित की गई। बैठक में क्षेत्रीय महाप्रबंधक पीके चौधरी ने महोत्सव कार्यक्रम के संबंध में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने उपस्थित श्रमिक संघ प्रतिनिधियों से इस महोत्सव को सफल बनाने की बात कही। श्रमिक संघ के सदस्यों ने भी इस महोत्सव को सफल बनाने में सहयोग का पूरा आश्वासन दिया। बैठक में श्रमिक संघ के श्रीकांत चौधरी अशोक नामदेव हबीब अंसारी शमशेर सिंह कालिका प्रसाद अशोक बुंदेला के अलावा समस्त क्षेत्रीय प्रबंधक एवं विभागाध्यक्ष उपस्थित थे।


Popular posts
कुंवारी कन्याएं पीपल पूजन को इस महीने में श्रेष्ठ मानती है
साध्वी प्रेम बाईसा के जन्मदिवस पर संतों ने किया संगम वृक्षारोपण
चित्र
जिला पर्यावरणीय समिति, वृक्षारोपण समिति, जिला गंगा समिति एवं वन बन्दोवस्त समिति की बैठक सम्पन्न
चित्र
प्रभारी मंत्री श्री सुरेश कुमार खन्ना ने छठ महापर्व के आयोजन को लेकर लक्ष्मण मेला मैदान घाट पर तैयारियों का निरीक्षण किया*
चित्र
पुलिस अधीक्षक कौशाम्बी द्वारा पुलिस कार्यालय स्थित दुर्गा भाभी सभागार में जनपद के समस्त थानों पर नियुक्त महिला बीट आरक्षियों के साथ मीटिंग की गई।
चित्र