10 चक्का ट्राला चोरी करने वाले 4 आरोपियों को पुलिस दल ने पकड़ा

10 चक्का ट्राला चोरी करने वाले 4 आरोपियों को पुलिस दल ने पकड़ा
खिरकिया।   विगत दिनों छीपाबड़ नर्मदा फयूल्स से  चोर के ले गए ट्राले के 1 आरोपी को छीपाबड़ पुलिस ने ओम्कारेश्वर से दिनांक 30 जुलाई को सुबह नर्मदाघाट ओम्कारेश्वर मन्दिर परिसर से मुखबिर की सूचना पर पकड़ा,एस डी ओपी राजेश सुलया टीआई जानू जयसवाल ने बताया की घटना के बाद से ही चोरों को पकड़ने के लिये प्रयास किये जा रहे थे। दल गठित कर गोपालपुर  पेट्रोल पंप की सीसी टीवी कैमरे  से मिली फुटेज के आधार मुखबिर लगा दबिश हेतु दल गठित किया। छीपाबड़ थाना प्रभारी ने बताया कि एस डी ओपी राजेश सुलया के मार्गदर्सन मे एक दल जिसमे एस आई एस एल मालवीय,प्रधान आरक्षक  गयाप्रसाद दुबे, आरक्षक  मनोज रघुवंसी, राजेश मालवी को खंडवा की तरफ भेजा गया जहां मुखबिर की सूचना पर ओम्कारेश्वर से आरोपी दुर्गेश पिता रज्जू ढीमर  उम्र 20 वर्ष निवासी  खिरकिया को पकड़ा। जिससे वारदात की पूछताछ पर उसने बताया कि उसने तीन अन्य साथी नन्दू उर्फ नन्दलालनिवासी खिरकिया, लखन स्वामी खिरकिया जो इंदौर भी रहते है, एवं मनोज वर्मा राजनगर थाना चंदन नगर इंदौर के साथ मिलकर दिनांक 18 जुलाई की दरम्यानी रात को खण्डवा रोड पर स्तिथ नर्मदा पेट्रोल पंप छीपाबड़ से दस टायर का ट्रक क्रमाक mp 09 HG 2751 को चोरी करके लेजाना बताया ओर साथियो के साथ हरदा , नेमावर , संदलपुर , गोपालपुर से आस्ता से सुजालपुर पर आगरा मथुरा हाइवे पर टोल के पास ढाबे पर लेजाकर ट्रक खड़ा कर दिया था। इंदौर के साथी द्वारा किसी अन्य को बेचने की बात करी थी। अन्य आरोपियों को पुलिस द्वारा तलाश किया गया जो थाना लसूड़िया मे कन्टेनर चोरी के अपराध में पुलिस द्वारा पकड़ लिये गए है। जिनकी प्रोडक्शन  वारंट जारी करा आरोपियों से  ट्रक की बरामदगी की जॉयगी।
हरदा से भगवान दास सेन की रिपोर्ट


Popular posts
कुंवारी कन्याएं पीपल पूजन को इस महीने में श्रेष्ठ मानती है
साध्वी प्रेम बाईसा के जन्मदिवस पर संतों ने किया संगम वृक्षारोपण
चित्र
जिला पर्यावरणीय समिति, वृक्षारोपण समिति, जिला गंगा समिति एवं वन बन्दोवस्त समिति की बैठक सम्पन्न
चित्र
प्रभारी मंत्री श्री सुरेश कुमार खन्ना ने छठ महापर्व के आयोजन को लेकर लक्ष्मण मेला मैदान घाट पर तैयारियों का निरीक्षण किया*
चित्र
पुलिस अधीक्षक कौशाम्बी द्वारा पुलिस कार्यालय स्थित दुर्गा भाभी सभागार में जनपद के समस्त थानों पर नियुक्त महिला बीट आरक्षियों के साथ मीटिंग की गई।
चित्र