05 वांछित अभियुक्त गिरफ्तार -
जनपद के थाना जेठवारा से थानाध्यक्ष श्री संजय पाण्डेय मय हमराह द्वारा मु0अ0सं0 282/20 धारा 302 भादवि में वांछित अभियुक्त सत्येन्द्र तिवारी पुत्र संत प्रसाद तिवारी नि0 लक्ष्मणपुर थाना जेठवारा जनपद प्रतापगढ़ को थानाक्षेत्र जेठवारा के लक्ष्मणपुर से गिरफ्तार किया गया।
जनपद के थाना जेठवारा से उ0नि0 श्री नागेन्द्र प्रसाद मय हमराह द्वारा मु0अ0सं0 285/20 धारा 147, 148, 307, 323, 504, 506, 427 भादवि से सम्बन्धित 04 अभियुक्तों 01. सुहैल पुत्र बादशाह 02. सोनू पुत्र बादशाह 03. अरसद अली पुत्र अनवर अली 04. अहमद रजा पुत्र नसीम खां नि0गण खटवारा थाना जेठवारा जनपद प्रतापगढ़ को थानाक्षेत्र जेठवारा के खटवारा से गिरफ्तार किया गया।
निरोधात्मक कार्यवाही (151 द0प्र0सं0 ) पुलिस द्वारा 19 अभियुक्त गिरफ्तारः-
जनपद प्रतापगढ़ पुलिस द्वारा आज निरोधात्मक कार्यवाही करने के उद्देश्य से कुल 19 व्यक्तियों के विरुद्ध धारा 151 द0प्र0सं0 के अन्तर्गत थाना अन्तू से 05, थाना महेशगंज से 11 व थाना सांगीपुर से 03 अभियुक्तों को शांतिभंग की आशंका में गिरफ्तार किया गया।