*आयुर्वेद विभाग के उपनिदेशक ने किया क्वारेंटाईन सेन्टर का निरीक्षण*
परेऊ बाड़मेर से वागाराम बोस की रिपोर्ट
बाड़मेर, 1 मई। आयुर्वेद विभाग बाड़मेर के उप निदेशक डॉ. सुरेशचन्द्र शर्मा ने शुक्रवार को राजकीय जिला आयुर्वेद चिकित्सालय, आयुर्वेद औषधालय तथा होटल डेजर्ट इन में संचालित क्वारेंटाईन सेन्टर का निरीक्षण किया तथा वातश्लेष्मिक ज्वर क्वाथ का काढे के दैनिक उपयोग की हिदायत दी।
आयुर्वेद विभाग बाड़मेर के उप निदेशक सुरेशचन्द्र शर्मा ने बताया कि वातश्लेष्मिक ज्वर क्वाथ का काढा के उपयोग से रोग प्रतिरोधक क्षमता में वृद्धि होती है, जो कि कोविड-19 जैसी महामारी से बचाव हेतु एक आवश्यक घटक है। उन्होने क्वारेंटाईन सेन्टर पर रखे गए लोगों को यह आयुर्वेदिक काढा दैनिक पिलाने की हिदायत दी। इस दौरान सहायक निदेशक डॉ. विनय कुमार मिश्रा ने बताया कि यहां पर क्वारेंटाईन में रह रहे लोगों को रोजाना सुबह एवं शाम को 40 एम.एल. की मात्रा में 14 दिन लगातार क्वाथ पिलाया जाएगा।