वाहन दुर्घटना में दो की मौत एवं दो घायल

नारायणबगड़ से संजय कंडारी की रिपोर्ट
कर्णप्रयाग से नारायण बगड़ जा रही वाहन संख्या uk 11 -1941 अल्टो 800 कार के  ग्राम बगोली के  निकट दुर्घटनाग्रस्त हो गई , सवार विजय प्रसाद गैरोला पुत्र महानंद गैरोला निवासी ग्राम गैरोली तहसील कर्णप्रयाग,उम्र लगभग 45 वर्ष ग्राम 2-रीना देवी  पत्नी श्री विजय प्रसाद निवासी उपरोक्त उम्र-37 वर्ष, 3-अनुराग  पुत्र विजय प्रसाद  निवासी उपरोक्त , उम्र 13 वर्ष गम्भीर रूप से घायल हैं
 वाहन में सवार लवली पुत्री विजय प्रसाद उम्र  लगभग 16 वर्ष की मौके पर मृत्यु हो गई है,श्रीमती रीना देवी की सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कर्णप्रयाग में उपचार के दौरान मृत्यु हो गई,सभी व्यक्ति एक ही परिवार के हैं , गम्भीर घायलो को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कर्णप्रयाग से  हवाई पट्टी गौचर से हैलीकॉप्टर हायर सेंटर रेफर किया जा रहा है