कन्नोद
राजस्थान से निकलकर मालवा में घुसा था टिड्डी दल पहले मंदसौर शाजापुर उज्जैन के बाद अब देवास में आया
आज सुबह टिड्डी दल का प्रवेश देवास जिले में हुआ बताया जा रहा है कि शाजापुर से निकलकर उज्जैन जिले में हुआ था जिसके बाद आज देवास जिले सहित शहर में टिड्डीयो का एक बड़ा काफिला देखने को मिला शहर में अनगिनत टिड्डी जैसे ही दिखाई दिए वैसे ही लोगों ने टीड़ियों के मोबाइल से वीडियो बनाएं और फोटो खींचे वहीं कुछ बुद्धिजीवी लोगों के द्वारा बताया गया कि प्रशासनिक जानकारी के आधार पर राजस्थान से लगे कुछ गांव नीमच जिले के सिंगोली तहसील क्षेत्र एवं आगर मालवा के साथ शाजापुर उज्जैन जिले के कुछ क्षेत्र में टिड्डीयों का दल कल से ही अपने पैर पसार चुका है जो खेतों में लगी हुई फसलों एवं वनस्पतियों को खाकर नष्ट कर रहा है टिड्डी दल के किसी भी जगह पहुंचने की संभावना हो सकती है यह टिड्डी दल समूह में रात्रिकालीन के समय खेतों में रुककर फसलों को खाता है जमीन में लगभग 500 से 1500 अंडे प्रति किट देकर सुबह उड़ करके दूसरी जगह चला जाता है टीड्डी दल के समूह में संख्या लाखों होती है यह जहां भी पेड़ पौधे या अन्य वनस्पति दिखाई देती है उसको खाकर आगे बढ़ जाते हैं बताया जा रहा है कि पूर्व में इसका प्रकोप पाकिस्तान से सटे हुए राजस्थान के कई जिलों में देखा जाता था लेकिन इस वर्ष मध्य प्रदेश के भी कुछ जिलों में देखा गया है ।इसी तरह कन्नोद के क्षेत्र के ग्रामीण इलाका बागन खेड़ा किलोदा एवं थुरीया में कुछ टिडिया देखी गई है इस विषय में कृषि विभाग एस ए डी यो आर एस मास्कोले से चर्चा करने पर उनके द्वारा बताया गया अपने क्षेत्र में भी ग्रामीण इलाकों से टिड्डी दल देखे जाने की सूचना मिली है
कन्नौद से श्रीकांत पुरोहित की रिपोर्ट