भारतीय दंड विधान में फरार आरोपियों बसंत राजवंशी, सागर तिवारी

होशंगाबाद- थाना इटारसी के अपराध क्रमांक 64/ 2020 धारा 307, 329, 341, 294 323, 506, 34 भारतीय दंड विधान में फरार आरोपियों बसंत राजवंशी, सागर तिवारी एवं शोभित राजवंशी को थाना इटारसी द्वारा लगातार तलाश किया जाता रहा था जो दिनांक 06/03/ 2020 को आरोपी सागर पिता महेंद्र प्रसाद तिवारी उम्र 25 वर्ष निवासी न्यास कॉलोनी इटारसी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया था किंतु प्रकरण के अन्य दो आरोपी बसंत पिता राम रतन राजवंशी उम्र 28 वर्ष निवासी गरीबी लाइन एवं शोभित पिता जितेंद्र राजवंशी उम्र 18 वर्ष निवासी गरीबी लाइन इटारसी के घटना दिनांक से ही लगातार फरार थे जिनकी लगातार तलाश पर भी आरोपियों का कोई पता नहीं चल रहा था आरोपी गण अपने आप को बचाते छुपाते शहर के बाहर लगातार भागते रहे जिनके संबंध में पुलिस अधीक्षक होशंगाबाद के द्वारा शीघ्र गिरफ्तारी के निर्देश प्राप्त होने पर एडिशनल पुलिस अधीक्षक होशंगाबाद एसडीओपी इटारसी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी दिनेश सिंह चौहान के नेतृत्व में टीम गठित की जा कर आरोपी बसंत राजवंशी शोभित, की तलाश हेतु लगातार अलग-अलग स्थानों पर दबिश दी गई जो आज दिनांक 1/4 /2020 को सूचना मिलते ही गिरफ्तार किए जाने में टीम को सफलता मिली है आरोपी का अपराध पंजीबद्ध हत्या के प्रयास अधिनियम धाराओं के तहत मामले दर्ज हैं आरोपियों को कल दिनांक2/4/20 20 को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा।                                          प्रदीप गुप्ता की रिपोर्ट