राजस्व मंत्री ने की शहीद पीराराम के नाम राजस्व गांव की घोषणा

*राजस्व मंत्री ने की शहीद पीराराम के नाम राजस्व गांव की घोषणा


-राजस्व मंत्री ने शहीद पीराराम थोरी के परिजनों को सांत्वना देकर राज्य सरकार की ओर से हरसंभव मदद करने का भरोसा दिलाया।


परेऊ बाड़मेर से वागा राम बोस की रिपोर्ट


बाड़मेर, 01 दिसंबर। राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने रविवार को शहीद पीराराम थोरी के पैतृक गांव बाछड़ाउ पहुंचकर उनके परिजनांे को सांत्वना दी। उन्हांेने राज्य सरकार की ओर से शहीद के परिवार को हरसंभव मदद करने का भरोसा दिलाया।
इस दौरान राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने शहीद पीराराम थोरी की तस्वीर पर पुष्पाजंलि अर्पित की। उन्हांेने कहा कि शहीद पीराराम के देश के प्रति योगदान को कभी नहीं भूला जा सकता है। उनका यह बलिदान सदियांे तक याद रहेगा। राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने शहीद पीराराम के परिजनांे से मिलकर उनको सांत्वना दी। उन्हांेने राज्य सरकार की ओर शहीदों के परिजनांे को मिलने वाली सुविधाआंे के साथ यथासंभव मदद करने का भरोसा दिलाया। इस दौरान राजस्व मंत्री चौधरी ने शहीद पीराराम थोरी के राजस्व गांव का नाम उनके नाम पर करने की घोषणा की। इसके अलावा विधायक एवं जिला प्रमुख कोष से 15 लाख तथा शहीद स्मारक एवं स्टेडियम के लिए 10 बीघा भूमि उपलब्ध कराने की घोषणा की गई। इस दौरान विभिन्न जन प्रतिनिधिगण एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। इससे पहले राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने बाड़मेर जिला मुख्यालय स्थित अपने निवास पर जन सुनवाई के दौरान आमजन की समस्याएं सुनी। उन्हांेने संबंधित विभागीय अधिकारियांे को आमजन की समस्याआंे का प्राथमिकता से निस्तारण करने के निर्देश दिए।